भाजपा नेता हरिनाथ खुटे ने सारंगढ़ में होने वाला ग्रैंड रास गरबा सीजन 4 का किया पोस्टर विमोचन

सारंगढ़। नवरात्रि के अवसर पर सारंगढ़ में आयोजित होने वाले ग्रैंड रास गरबा सीजन 4 का तैयारी शुरू हो गया है, इसी कड़ी में आज जिला भाजपा कार्यालय सारंगढ़ चंदई में प्रदेश मंत्री भाजपा अजा मोर्चा श्री हरिनाथ खूटे ने गरबा सीजन 4 का आउट लुक पोस्टर विमोचन किया। बता दें कि सारंगढ़ के युवाओं के प्रत्येक वर्ष ग्रैंड रास गरबा का आयोजन किया जाता है जिसमे देश के कई नामी कलाकार भी भाग लेते है जिसके कारण यह आयोजन काफ़ी लोकप्रिय है। इस अवसर पर भाजपा नेता हरिनाथ खूटे ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर माता की सेवा और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन होना चाहिए।
पोस्टर विमोचन दौरान आयोजन समिति के ईशान शर्मा, शुभम केसरवानी, उमंग केसरवानी, आकाश ठाकुर, कैलाश चंद्र, शुभम देवांगन, साहिल केसरवानी, शुभम थवाइट, संस्कार केसरवानी, प्रांशु केसरवानी भाजपा केडार मंडल महामंत्री श्री सतीश शर्मा जी उपस्थित रहे।