SARANGARH : सामाजिक जमीन पर कब्जा,पार्षद ने किए लाखों रूपये अंदर..?

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला जबसे जिला के अस्तित्व में आया है तब से जिले में अतिक्रमण पर काफ़ी इजाफा (तेजी ) देखने क़ो मिला है और कई अतिक्रमण भवन क़ो सारंगढ़ नगर में तोड़ा भी गया है लेकीन शासकीय भूमी में यहां कब्जा करने वाले की संख्या अधिकतर रहा है, विदित हो कि सारंगढ़ नगर अंतर्गत वार्ड में सामाजिक भवन के लिए लगभग एक एकड़ भूमी शासन द्वारा आबंटित हुआ था,सूत्र बताते है कि जिस जमीन को शासन द्वारा सामाजिक भवन के लिए भूमि आवंटित किया गया था, आज उस जमीन क़ो समाज के मुखिया ही के द्वारा टुकड़ो में बेचा जा रहा है जिस तरह से सामाजिक जमीन पर कब्जा होते दिख रहा ,आगमी दिनों में समाज के लिए आवंटित भूमि पर अन्य व्यक्तियों का कब्जा नजर आएगा। वहीं सूत्र यह भी बताते है कि समाज के लिए आवंटित जमीन क़ो वार्ड पार्षद का खरीदी बिक्री करने में अहम भूमिका रहा है, किसी एक सामाज के लिए जमीन मुहय्या कराया गया था लेकीन आज पार्षद महोदय के द्वारा अन्य समाज के व्यक्तियों क़ो भी जमीन बेच दिया जा रहा है ,आवंटित जमीन के कुछ हिस्से पर समाज के लिए भवन भी बन रहा है और अहाता निर्माण का कार्यभी पूरा हो गया है लेकीन एक एकड़ जमीन के कुछ हिस्से क़ो अपने पैकेट भरने के लिए उक्त भूमी क़ो बेचा जा रहा है? ज़ब समुदाय के लोग इसके बारे से जानकारी मांगते है तो उनको पार्षद द्वारा गुमराह किया जाता है!
अभी तक चार व्यक्तियों से जमीन के एवज पर पार्षद द्वारा मोटी रकम लिया गया है। सूत्रों का दावा है कि ज़ब जमीन पर खरीदने वाले व्यक्ति उक्त स्थान पर कोई निर्माण कार्य करता है तो इनका मुखौटा सामने आ जायेगा। फिरहाल खबर के दूसरा भाग में नाम सहित भूमी का रकबा खसरा का नंबर उजागर किया जायेगा।