हर्सी यादव व कुमार गब्बर द्वारा कलाकारों के शोषण करने का मामला आया सामने

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – विधानसभा चुनाव को लगभग 1वर्ष होने को है जहां कलाकारों नें विधानसभा चुनाव में जमकर अपना प्रदर्शन करतें हुए गांव गांव में चुनाव प्रचार में अपना कला का प्रदर्शन किया था, आपको बता दें,,कला को कलंकित करने व कलाकारों का शोषण करने का मामला सामने आया है जहां उनके मेहनत का फल अभी तक नहीं मिला गया है हम बात क़र रहें है हर्सी यादव व कुमार गब्बर द्वारा कलाकारों का आज प्रयत्न तक उनका फीस नहीं दिया गया है और ज़ब भी कलाकारों द्वारा अपना फिस माँगा जाता है तब तब कुमार गब्बर और हर्षि यादव द्वारा डांसरो को गोल गोल घुमाया जाता है।सबसे बड़ी बात यह है की कुमार गब्बर नें विधानसभा चुनाव में कार्यक्रम का फिस जो राशि है उसको लेकर हर्षि यादव और कुमार गब्बर दोनों नें एक दूसरे में पैसा बटवारा क़र लिया, और बाकि डांसरो को आज प्रयत्न तक घुमा रहें है।

क्या कहतें है मेहनत करने वाले कलाकार
वहीं डांसरो का कहना है कि कुमार गब्बर व हर्षी यादव नें हम डांसरो का शोषण किया है हमारा मेहनत का पैसा आज प्रयत्न तक नहीं दिया गया है जिसका शिकायत जल्द हीं थाना में अवगत कराएँगे।
सूत्रों की माने तो कुमार गब्बर अक्सर कई मामलो में हमेशा संदिग्ध रहता है जैसे पूर्व में नकली सोना खरीदी बिक्री और नौकरी लगाने जैसे कई आरोप में संदिग्ध रह चुके है छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार कुमार गब्बर इन आपराधिक मामलो से हमेशा बचते आ रहें है?