
गरियाबंद /गांजा और प्रतिबंधित टैबलेट्स की ट्रेनों से तस्करी का खुलासा हुआ,जांच में कांस्टेबलों के पास करोड़ों की आय से अधिक संपत्ति मिली।
पांडुका स्थित सिरगट्टी आवास से नकदी, गहने, जमीन के दस्तावेज और संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी बरामद हुई।
गरियाबंद ,रायपुर और बिलासपुर समेत चार जिलों में रविवार को हुई कार्रवाई में बैंक खातों से करोड़ों के संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले हैं।
चारों कांस्टेबल पहले ही विभाग से बर्खास्त किए जा चुके थे।
इसके बावजूद तस्करी का नेटवर्क अब भी सक्रिय था।