गरियाबंदछत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे 130 सी पर फिल्मी स्टाइल में रोका गया लकड़ी से भरा ट्रक

गरियाबंद के दर्रीपारा से गीली लकड़ी लेकर निकला ट्रक, ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर भाग निकला।

इसके बाद वन विभाग ने सूचना मिलते ही टीम ने मुखबिरों और ग्रामीणों की मदद से जाल बिछाया।

भिरालाट गांव के पास नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर ट्रक को रोका।

जांच में ट्रक से सेमहर प्रजाति की लकड़ी मिली, लेकिन वन विभाग की अनुमति नहीं थी। ड्राइवर ने राजस्व से जुड़े दस्तावेज दिखाए, जो पर्याप्त नहीं थे।

वन विभाग ने ट्रक (CG 06 GF 8149) को जब्त कर घटना में मौजूद ड्राइवर टंकेश्वर ध्रुव और ट्रक मालिक हनीफ रजा के खिलाफ मामला दर्ज किया ।