झारखण्ड, बोकारो

दो सप्ताह से बाधित है, खुदगढ़ा पेयजलापूर्ति,
ग्रामीण हो रहे परेशान, नदी से पानी लाने को विवश,

गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के खुदगड्डा-हजारी पेयजल आपूर्ति योजना से विगत  दो सप्ताह से पानी स्पलाइ नही होने से आधा दर्जन टोला मुह्ललो मे पानी की घोर किल्लत हो गयी है,पानी ग्रामीणो को कैसे बहाल हो इस पर स्थानीय जन प्रतिनिधि के अलावा गांव  के लोग अनजान बने है,ग्रामीणो को पानी कैसे मिले इस पर ना तो जन प्रतिनिधि पहल कर रहे है.ना ही सबंधित अधिकारी ,मजबूर ग्रामीण दुसरे क्षेत्र से साइकिल व माथे मे ढोकर पानी लाकर प्यास बुझा रहे है,सबसे आश्चर्य कि बात यह है कि काफी लबें समय से पानी सुचारु रुप से संचालित नही हो रहा है,वर्तमान समय मे दूर्गा पूजा को लेकर ग्रामीण साफ सफाई मे जुटे हैं ,वही पानी की किल्लत से पूजा मे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है,पानी सप्लाई हजारी,खुदगड्डा, खुदगड्डा नयी बस्ती, अमंबाटोला,गरिवाडीह, सुइयां डीह,प्रजापति टोला,नायक टोला आदि जगहों मे पानी स्पलाइ बंद है,पानी स्पलाइ बंद होने पर पेयजल आपूर्ति विभाग से जुडे कर्मचारियों ने कहा हमलोगों को काफी लम्बे समय से मासिक मिलने वाली मेहनताना नहीं मिल रहा है, जिससे हमारे घरों का चूल्हा बंद होने के कगार पर है, कर्मचारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर भी हम लोगों को मासिक मेहनताना नहीं मिला हैं, कर्मचारी नागेश्वर यादव ने कहा की पिछले डेढ़ साल से मासिक मेहनताना नहीं दिया गया है, जिससे हम सबों की स्थिति बड़ से बदत्तर हो गई है, माकपा  नेता कामरेड भोला स्वर्णकार ने कहा कि कर्मचारियों को मेहनताना नहीं मिलने और जल कर बकाया होने की वजह से पानी बाधित है,

बोकारो से ब्यूरो लक्ष्मण लहरें की रिपोर्ट… ✍️
📞संपर्क नंबर – *70047 98309*