छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बालपुर में 40 फीट रावण तैयार,पूर्व विधायक- संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के आतिथ्य में होगा दहन

बिलाईगढ़ विकासखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत बालपुर में हर वर्ष की तरह इस साल भी 40 फीट रावण का पुतला बनाया जा रहा है। विजयादशमी के दिन आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन होगा। ठाकुद देवा पारा ग्राम पंचायत बालपुर के आयोजन में इस वर्ष रावन दहन किया जा रहा है। मुख्य आतिथ्य पूर्व विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव राय तथा सरपंच रोशन कुर्रे अध्यक्षता करेंगे विशेष अतिथि उपसरपंच, पंच गण एवं गांव के सभी प्रमुख शामिल होंगे।। जिसमें आज असत्य पर सत्य का विजय होगा,बुराई का हार होगा और सच्चाई का जीत होगा। इसी बीच पुतले का निरीक्षण करने बिलाईगढ पुर्व विधायक संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय पहुंचे। रावण दहन के बाद नाइट शो के रुप में जानें मानें जशगीत गायक मनोज आडिल 40 लोगों के साथ ठाकुरदेवा पारा मां दुर्गा पंडाल में अपने मधुर आवाज़ से रौनक बिखेरेंगे नवदुर्गा युवा कल्याण समिति ठाकुरदेवा पारा के सदस्यों ने क्षेत्र के सभी आसपास गांववासियों को रावण दहन व प्रोग्राम में आने के लिए आमंत्रित किया गया ।