छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में राहत तूहर टोकन ऐप अब 24 घंटे रहेगा चालू

छत्तीसगढ़ /सरकार ने धान खरीदी व्यवस्था को किसानों के लिए और अधिक सुगम बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। अब धान विक्रय के लिए इस्तेमाल होने वाला
तूहर टोकन ऐप चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा। इससे पहले टोकन लेने के लिए तय समय सीमा की बाध्यता थी, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

नए प्रावधान के तहत किसान अब दिन हो या रात, अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल एप के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे। इस फैसले से टोकन कटवाने में होने वाली तकनीकी परेशानी और भीड़ की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है। सरकारी जानकारी के अनुसार किसान अब 13 जनवरी तक आगामी 20 दिनों के लिए अग्रिम टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें धान बेचने की योजना पहले से बनाने में सहूलियत मिलेगी और अंतिम समय की भागदौड़ से राहत मिलेगी।