छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

बारादावन में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज, 32 टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

बरमकेला: ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम बारादावन में 24 दिसंबर 2025 से भव्य ‘ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ का आयोजन शुरू हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में कुल 32 टीमें टेनिस बॉल से अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें अनुशासन हेतु प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का रखा गया है और खिलाड़ियों के लिए एक ही गांव का निवासी होना व आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 900 रुपये तय है, जिसमें 300 रुपये अग्रिम भुगतान फोन-पे के माध्यम से कर टीमें अपना स्थान सुरक्षित कर सकती हैं। पुरस्कारों की घोषणा करते हुए आयोजन समिति ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 11,111 रुपये  सरधाराम पटेल (सरपंच)द्वारा, द्वितीय 6,666 रुपये मनोहर नायक ( अध्यक्ष)द्वारा, तृतीय 3,333 रुपये मंगलसिंह सिदार और चतुर्थ पुरस्कार 2,222 रुपये विशाल सिदार द्वारा प्रदान किया जाएगा, साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (1,111 रुपये) अनिल नायक द्वारा, फाइनल मैन ऑफ द मैच (555 रुपये) राजीत बरिहा द्वारा और अशोक सिदार व युधिष्ठिर पटेल द्वारा आकर्षक ट्रॉफियां दी जाएंगी। इस गरिमामयी आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में  सरधाराम पटेल (सरपंच), मनोहर नायक (अध्यक्ष ) किशोर पटेल (बी.डी.सी),सहित घड़ी लाल मालाकार, लक्ष्मण सिदार, भगवान दास सिदार और शुकलाल पटेल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नित्यानंद भोय, (गुरूजी)मनबोधी साहु, (उप सरपंच)पुरुषोत्तम पटेल, (सचिव)भुवनेश्वर नायक,(गोटिया) किशोरचंद्र नायक,(भूतपूर्व पंच) उमाकांत मालाकार, सत्यानंद मालाकार, महेश सिदार, गुरुदेव सिदार, बासुदेव सिदार, दुर्योधन पटेल, नंदकृष्ण नायक और राजु सिदार सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग मिल रहा है; पंजीयन हेतु खिलाड़ी
सुरेश पटेल – 8349480729
गोपाल नायक – 9098473667
संजय राणा – 8839599318
से संपर्क कर सकते हैं और किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजन समिति का निर्णय ही अंतिम व सर्वमान्य होगा।