छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

पटेल गैस एजेंसी टमटोरा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में किया फर्जीवाड़ा, हितग्राहियों के खा गए सिलेंडर..?

सारंगढ़ – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार की एक योजना है, जिसका लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करने वाले परिवारों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वच्छ खाना पकाने के लिए मुफ्त एलपीजी (LPG) गैस कनेक्शन देना है, ताकि धुएं से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों (श्वसन रोग) को कम किया जा सके और महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को वित्तीय सहायता (अब ₹300 प्रति रिफिल की सब्सिडी) और कई चरणों में मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाते हैं, जिसमें चूल्हा और पहला रिफिल भी शामिल है वहीं…

अजय जोल्हे हितग्राहि के पति निवासी हिर्री

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टमटोरा में पटेल गैस एजेंसी है जहां भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है आपको बता दें पटेल गैस एजेंसी के द्वारा वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत कई हितग्राहियों के नाम से फॉर्म भरा गया था, हितग्राहियों के नाम से गैस सिलेंडर एवं चूल्हा आवंटन 2023 में हो गया था। वहीं पटेल एजेंसी के संचालक द्वारा हितग्राहियों से उनके नाम पर लागू गैस सिलेंडर को छुपाया गया और आज तक उक्त गैस सिलेंडर को नहीं दिया गया, यह बात सामने तब आया ज़ब हितग्राहीयों को पटेल एजेंसी द्वारा OTP के लिये कॉल किया गया, एक हितग्राही ने बताया की मेरे द्वारा किसी भी प्रकार के गैस के लिए बुकिंग नहीं किया गया है और मेरे नाम से गैस सिलेंडर आबाँटन हो रहा है मूझे यह नहीं पता था, बुकिंग के लिए एजेंसी द्वारा मूझे कॉल कर OTP माँगा गया  तब मूझे पता चला की मेरे नाम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस आवंटन हो रहा है। ऐसे कई हितग्राही है जिनके नाम से पटेल गैस एजेंसी संचालक ने हितग्राही को उनके नाम पर एलाट गैस सिलेंडर को नहीं दिया है और 3वर्ष से वह गैस का फायदा उठा रहा है! हितग्राहियों को इनके द्वारा कहा जाता है की आपको सब्सिडी मील जायेगा, आप लोग मोबाइल के द्वारा गैस बुकिंग कर लो, और गैस बुकिंग करवा कर उनके नाम से आए गैस को संचालक अधिक दामों या फिर कहा जा सकता है ब्लैक में बेचा जाता है। सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना से जनता को वंचित पटेल एजेंसी द्वारा किया जा रहा है और सरकार के खिलाफ जनता के मन में कई गलत अफवाएं फैला रहा है?

बिना गैस सिलेंडर मिले सब्सिडी मिल रहा है हितग्राहियों को पता नहीं

इसमें कई रिटेलर की भी सहभागिता है जिसके मार्फत से उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा, भाग दो में सभी रिटेलरों का नाम उजागर किया जायेगा।