छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

निर्माण कार्य में अनियमितता करने पर दुलोपाली पंचायत सचिव निलंबित

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 दिसंबर 2025/ जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्य में अनियमितता किये जाने पर जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत हीरालाल निषाद ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दुलोपाली को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में हीरालाल निषाद का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बरमकेला निर्धारित है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वासुदेव साव ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत गौरडीह को ग्राम पंचायत दुलोपाली का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला ने हीरालाल निषाद ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दुलोपाली जनपद पंचायत बरमकेला के विरुध्द निर्माण कार्य में अनियमितता किये जाने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत की जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने हीरालाल निषाद द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक नही किया जाना, अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं कराया जाना एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में लगातार अनुपस्थित होना प्रतिवेदित किया है।