छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ रोड़ में गिरे जहरीली फ्लाई ऐश से दुर्घटनाओं का खतरा ?

सारंगढ़ से रायगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग (NH 153) में रोड़ में गिरे फ्लाई ऐश से पर्यावरण प्रदूषित

सारंगढ़/ फ्लाई ऐश के महीन कण हवा में मिलकर लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहे हैं, सारंगढ़ से रायगढ़ के बीच मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग  (NH 153) है, जो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से होकर गुजरता है और आगे रायगढ़ की ओर जाता है; मार्ग में बनी नविन रोड़ में ट्रको और ट्रेलरो से गिरते फ्लाई एस, के कारण लोगों के अवगमन पर भारी प्रभाव पढ़ रहा है,
उड़ती हुई फ्लाई एस के राख फेफड़ों में जमा होकर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सिलिकोसिस (Silicosis) जैसी बीमारियां पैदा कर रही है। लेकिन सारंगढ़ से रायगढ़ रोड़ में देखें तो जगह जगह रोड़ पर फ्लाई एस गिरे पड़े हुए है, जिससे अवगमन करने वाले लोगों के आँखों में जहरीली राख पढ़ रही है,
फ्लाई एस के संपर्क में आने से लोगों को गंभीर त्वचा रोग और आंखों में लगातार जलन की शिकायत होती है।
इसमें आर्सेनिक, लेड (सीसा) और मरकरी जैसे भारी तत्व होते हैं, जो कैंसर और हृदय रोगों का खतरा बढ़ाते हैं। और साथ ही सड़क दुर्घटनाएं और धूल का प्रदूषण सड़कों पर फ्लाई ऐश के परिवहन और इसके इस्तेमाल से स्थानीय निवासी परेशान हैं,

प्रदूषण का कारण: कोयला आधारित पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश (राख) का गीली हालत में बिना तिरपाल ढके परिवहन करने से NH-153 (रायगढ़ से सारंगढ़) पर धूल-प्रदूषण बढ़ता है.

क्यों है यह समस्या?
स्वास्थ्य और सुरक्षा: फ्लाई ऐश के बारीक कण हवा में फैलकर सांस संबंधी बीमारियाँ फैलाते हैं और सड़क पर गिरने से फिसलन पैदा करते हैं, जिससे ऐसे हादसे होते हैं.

नियमों का उल्लंघन गीली फ्लाई ऐश हो रहा परिवहन

नियमों का उल्लंघन: कंपनियां अक्सर नियमों का पालन नहीं करतीं, जिससे पर्यावरण और लोगों की जान खतरे में पड़ती है.