
ग्राम पंचायत पाकेला के युवा सरपंच मिथलेश कुमार नाग चुने गए निर्विरोध छिंदगढ़ ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष
सुकमा/ मिथलेश कुमार नाग अध्यक्ष बनते ही सरपंच संघ को मजबूत करने व पंचायतो के कार्यो को सभी सरपंच द्वारा साझा कर सभी पंचायत के बीच सामंजस्य बैठक कर पंचायत का विकास करने की बात करी साथ ही सभी सरपंचगण को हो रही बहुत सी प्रशासनिक असुविधा को लेकर विस्तार से चर्चा किया,, मनरेगा के कार्य, वा पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अहम निर्णय लिया गया सरपंच संघ के निर्विरोध युवा अध्यक्ष मिथलेश नाग द्वारा लगातार जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने एवम निष्ठा से कार्य को पूर्ण करते आ रहे है ग्रामीणों की समस्या राशन कार्ड पेंशन जैसी योजनाओं का शासन से लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है जनता ने जिस विश्वास और जोश के साथ सरपंच पद के लिए चुन कर भेजे है उसमे खरा उतरे छिंदगढ़ ब्लॉक सरपंच संघ के युवा अध्यक्ष मिथलेश नाग जी को बड़ी जिम्मेदारी सौपा गया मिथलेश नाग द्वारा पूरे ब्लॉक के सरपंच गण को एक अच्छा मार्गदर्शन व ग्रामीणों का विकास जानता की समस्या व गांव के विकास करने की बात कही गई

