छत्तीसगढ़

सेवा सहकारी समिति भरारी रतनपुर में हुआ फर्जी रकबा पंजीयन,समिति प्रबंधक और तहसील ऑपरेटर के सह से बेचे गए करोड़ों रूपये की धान?

बिलासपुर – प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलतरा तहसील अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरारी में फर्जी पंजीयन का मामला सामने आया हैं वहीं सेवा सहकारी समिति भरारी रतनपुर में हुए फर्जी पंजीयन में समिति प्रबंधक,ऑपरेटर,या तहसील माड्यूल किसके द्वारा किया गया है घोर धांधली ?

मिली जानकारी अनुसार किसानों के नाम पर रकबा बढ़ोतरी कर फर्जी पंजीयन जैसे घोर लापरवाही किया गया हैं

वहीं वर्ष 2023-24 में सैकड़ो किसानों के नाम पर अन्य किसानो के रकबा खसरा फर्जी तरीके से चढ़ाकर पंजीयन कर करोड़ों रूपये का धान बेचा गया है। और गंभीर अनियमितता बरती गई है। उक्त विषय पर सम्बंधित अधिकारी फर्जी रकबा का जांच करता है तो निश्चित ही फर्जीवाड़ा सामने आएगा..।

क्या कहतें हैं समिति प्रबंधक

ज़ब मिडिया टीम द्वारा प्रबंधक से उक्त फर्जी रकबा पंजीयन के बारे में जानना चाहा तो उनका कहना था की ये पंजीयन तहसील कार्यालय में पदस्थ तिलकराम पटेल के द्वारा किया गया हैं

क्या कहते हैं तहसील ऑपरेटर तिलकराम पटेल

ज़ब तहसील कार्यालय में ऑपरेटर तिलक राम पटेल से उक्त विषय के सम्बन्ध में पूछा गया तो समिति प्रबंधक एवं ऑपरेटर द्वारा किया गया होगा कह कर गोल मोल जवाब देने लगा।

अब सोचने वाली बात यह हैं की फर्जी रकबा पंजीयन किसके द्वारा किया गया हैं पूछे जाने पर दोनों एक दूसरे के नाम पर फर्जी रकबा पंजीयन का आरोप लगा रहें हैं.. जिसका शिकायत जल्द जिला कलेक्टर से किया जाएगा